भूपेश बोले, ED लगा रही 2 हजार करोड़ रुपए शराब घोटाले का मनगढ़ंत आरोप!
By : madhukar dubey, Last Updated : May 8, 2023 | 2:35 pm
उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी को यहां भेजा गया है। कहा, मैंने पहले भी बताया था, ED बेवजह लोगों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा है। महिलाओं को भी घंटों बैठाया जा रहा है। बताया, ईडी के पास पहले से ही सब कुछ लिखा हुआ रहता है। जिस पर वह हस्ताक्षर करने के लिए जोर जबरदस्ती करते हैं। नहीं करने पर लोगों को धमकाते हैं। उनके परिवार वालों को भी परेशान करने की धमकी दी जाती है।
कहा, राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए झूठा आरोप ईडी लगा रही है। ईडी की कार्यवाही में क्या मिला कितना मिला को सार्वजनिक क्यों नहीं करती है। राजस्व में बढ़ोतरी हुई भारत सरकार ने आबकारी विभाग को दिया था क्लीनचिट फिर घोटाला कैसे हो गया। भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए है। कांग्रेस ईडी की कार्रवाई से डरने वाली है। न डरे हैं और डरेंगे। बीजेपी ईडी का इस्तेमाल हथियार के रूप में कर रही है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)