भूपेश बोले, ‘शिवराज सिंह’ के बयान पर दर्ज हो FIR!, पढ़ें, वाक्या

By : madhukar dubey, Last Updated : March 29, 2023 | 9:24 pm

रायपुर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के देश में अमृतकाल और कांग्रेस में राहुकाल बताने वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इस बयान पर केस बनता है या नहीं बनता है? इस बयान पर एफआईआर होनी चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोकतंत्र के 75वें स्थापना का देश में अमृतकाल चल रहा और आज लोकतंत्र ही खतरे में है। तमाम एजेंसियों के जरिए डराया धमकाया जा रहा है और विरोधियों को कुचलने के लिए उनका उपयोग किया जा रहा है। अडानी के बारे में जो कोई भी सवाल पूछे उसकी सदस्यता रद्द की जाती है,उसे घर से निकाला जा रहा है और सजा भी दी जा रही है।

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम को लेकर कहा था कि देश में अमृतकाल और कांग्रेस में राहुकाल चल रहा है।राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री का यह दिल्ली दौरा था। जहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की। सीएम ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान स्थिति और देशव्यापी आंदोलन को लेकर चर्चा हुई है।

बीजेपी के पूर्व मंत्रियों के बंगले के रिव्यू को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि -‘हम बदले की राजनीति नहीं करते’। आरक्षण मामले पर कहा कि -आरक्षण को लेकर मैंने राज्यपाल से मुलाकात की थी। आग्रह किया था अब फिर से आग्रह करेंगे। बेरोजगारी भत्ते पर उन्होंने कहा – ऑनलाइन पोर्टल शुरू हो रहा है, जो फॉर्म भरेगा, जो पात्र होगा उसे मिलेगा।