भूपेश बोले, रमन मुझे तो ‘अपमानित’ करते हैं, मैं भी ‘पिछड़ा वर्ग’ से आता हूं!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 26, 2023 | 9:01 pm

राजनांदगांव। मोदी सरनेम पर राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर हमला बोला। वे राजनांदगांव में छुरिया में आयोजित कंवर महोत्सव (Organized Kanwar Festival) और किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे थे। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया। यहां सीएम ने पत्रकारों से भी चर्चा का। राहुल गांधी द्वारा ओबीसी का अपमान किए जाने वाले मामले को लेकर सवाल पूछने पर सीएम भूपेश ने कहा कि डॉ.रमन सिंह मुझे छोटा आदमी कहते हैं। मुझे अपमानित करते हैं, मैं भी पिछड़ा वर्ग से आता हूं, तो क्या यह पिछड़ा वर्ग का अपमान नहीं है? मेरा सवाल है कि क्या नीरव मोदी, ललित मोदी पिछड़े वर्ग से आते हैं? इसके साथ ही मुसलमान भी मोदी लिखते हैं, पारसी भी मोदी लिखते हैं, यानि सरनेम से किसी की जाति का पता नहीं चलता है

165 हितग्राहियों को 2 करोड़ से ज्यादा की सामग्री का वितरण

छुरिया हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपए की सामग्री का वितरण किया। उन्होंने 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया, जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रुपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण और 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रुपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।