भूपेश बोले, रमन मुझे तो ‘अपमानित’ करते हैं, मैं भी ‘पिछड़ा वर्ग’ से आता हूं!
By : madhukar dubey, Last Updated : March 26, 2023 | 9:01 pm
165 हितग्राहियों को 2 करोड़ से ज्यादा की सामग्री का वितरण
छुरिया हाईस्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के तहत 165 हितग्राहियों को 2 करोड़ 56 लाख 40 हजार रुपए की सामग्री का वितरण किया। उन्होंने 105 करोड़ 71 हजार रुपए के 19 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया, जिसमें 8 करोड़ 66 लाख 39 हजार रुपए की लागत के 6 कार्यों का लोकार्पण और 96 करोड़ 34 लाख 32 हजार रुपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
आज दुर्ग जिले के अंजोरा में स्व. वासुदेव चंद्राकर जी की जयंती पर आयोजित दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर जी की प्रतिमा अनावरण एवं दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/AhTeHt8llT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 26, 2023