भूपेश बोले, रमन नहीं ‘चाहते’ कोई ‘आदिवासी’ नेता आगे बढ़े!
By : madhukar dubey, Last Updated : April 16, 2023 | 12:57 pm
शनिवार को मुख्यमंत्री बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के कालीबाड़ी मैदान में आयोजित बंगाली नव वर्ष और बिलासपुर बंगाली एसोसिएशन के शताब्दी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। यहीं पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बंगला नववर्ष है और बंगाली स्कूल के 100 साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बंगाल का इतिहास बहुत प्राचीन है। देश के नव निर्माण में बड़ा योगदान है। कई विभूतियों के साथ क्रांतिकारी, समाज सुधारक के अनेक जनक पैदा हुए। आजादी की लड़ाई में अग्रणी सेना नायक रहे, वहां के लोगों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केदार कश्यप जब मंत्री थे, तब कभी सड़क मार्ग से नहीं जाते थे। हेलिकॉप्टर से आते-जाते थे। आज बस्तर के किसी भी कोने में लोग सड़क मार्ग से आना जाना कर सकते हैं।