भूपेश बोले, मणिपुर मुद्दे पर PM मोदी से देश को निराशा हुई!…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : August 11, 2023 | 10:12 pm

रायपुर। आज कांग्रेस के संकल्प दिवस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मणिपुर हिंसा के बारे में पीएम मोदी (PM Modi) कुछ बोलेंगे, पूरा देश सुना रहा था। लेकिन देश को निराशा हुई। प्रधानमंत्री जी मणिपुर की घटना के बारे में केवल 2 मिनट बोलकर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर लिए। कहा, राहुल गांधी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन राहुल जी रूकने वाले कहां हैं। देश के हालात पर निरंतर बयान भी देते हैं। और वो संगठित भी करते हैं। जहां अन्याय-अत्याचार होता है, वहां पहुंचते भी हैं।
Video Player
00:00
00:00
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : ‘मंत्री मोहन मरकाम’ ने अपने विभाग के ‘अफसरों’ को दिए टारगेट! बोले, कार्य योजना बनाकर करें कार्य