छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दिल्ली आने के बाद उन्होंने पार्टी के संगठन में बदलाव को लेकर कुछ नहीं कहा। सिर्फ ये बोला अभी CWC के मेंबर के लिए गंभीरता से विचार हो रहा है और जब होगा तब आगे देखा जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि कल राहुल गांधी की जमानत के लिए सारे सीनियर लीडर्स वहां पहुंचे थे और 13 अप्रैल को सुनवाई होगी। वहां से उनके साथ केसी वेणुगोपाल और कुमारी शैलजा दिल्ली आए जिनसे मुलाकात हुई। इसके अलावा राहुल और प्रियंका गांधी से आज बातचीत हुई। कहा प्रियंका को बस्तर आने का न्योता दिया है। क्योंकि वहां 12 अप्रैल को महिलाओं का सम्मेलन आयोजित है।
सीएम ने नान घोटाले को लेकर ईडी की जांच को लेकर कहा कि अगर जांच हो गयी है?तो रमन सिंह से पूछताछ करने कब गए थे। क्योंकि मुकेश गुप्ता तत्कालीन डिप्टी डीजी थे। उस समय उन्होंने कहा कि पैसा उस क्षेत्र में गया है,जहां वे पहुंच नहीं सकते। ऐसा कौन सा क्षेत्र है जहां डीजी नहीं जा सकते ACB जांच नहीं कर सकती। सीधी सी बात है सीएम सर और सीएम मैडम। इतनी जल्दी जांच भी पूरी हो गयी ये बड़ा चौंकाने वाला बात है। जांच हो हुई हो मुझे तो इसमें संदेह हो रहा है।
बीजेपी के विधायकों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को होने वाली मुलाकात टल गई है।जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा किअब इसी से समझा जा सकता हैं की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के है। वे अकेले तो मिलकर आ जाते हैं लेकिन जब विधायकों से मिलने की बात आती है तब मुलाकात नहीं हो पाती है।