छत्तीसगढ़। अब BJP नेताओं की हत्या की जांच NIA से कराने के मामले में कांग्रेस और बीजेपी में सियासत शुरू हो गई है। (Bhupesh) भूपेश सरकार ने बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच कराने के लिए एनआईए का पत्र लिखा है। जबकि इसी मांग को लेकर बीजेपी ने कल जगदलपुर में धरना-प्रदर्शन किया था। वहीं आज भी पूरे छत्तीसगढ़ के 72 विधानसभाओं में चक्का जाम बीजेपी करेगी।
इस सबके बीच रमन ने कल बयान दिया था, एनआईए की जांच की मांग बीजेपी कर रही थी, तो कांग्रेस नहीं मानी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की हत्या की जांच भूपेश सरकार अक्षम है। इसलिए जांच एनआईए से करा रही है। लेकिन सवाल, उठता है कि आखिर एनआईए की जांच कराने की मांग खुद बीजेपी के सांसदों ने लोकसभा में की थी। अब अगर भूपेश सरकार ने इन हत्याओं की जांच कराने के लिए एनआईए को पत्र लिखा है तो भी बीजेपी कांग्रेस को किसी भी सूरत में इस मुद्दे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। अब बीजेपी ने अपने नेताओं की हत्या के बहाने पूरे प्रदेश में चाकूबाजी और बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस को घेरने में जुटी है।
बीजेपी के सियासी दांव को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सवाल दागे। अपने ट्विटर के माध्यम से रमन सिंह के बयान को कोटेड करते हुए पूछ लिया और लिखा,“ठाकुर साहब”! सवाल NIA की जांच पर नहीं, सवाल कथित नक्सली हत्या के षडयंत्र की जांच पर है। षडयंत्र की जाँच हमारी पुलिस करती है तो NIA अपना क्षेत्राधिकार बताकर जाँच अपने हाथ में ले लेती है आयोग बनाते हैं तो धरमलाल कौशिक जी न्यायालय से स्टे ले आते हैं।
छ:ग में नागरिक अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जिम्मेदार बनें क्योंकि दाऊ @bhupeshbaghel कोयला लूटने और कांग्रेस की आपसी राजनीति में व्यस्त हैं। आज NIA से भाजपा नेताओं की हत्या की जाँच के लिए पत्र लिखे जा रहे हैं, झीरम के समय भी तो यही NIA थी अब दोहरा चरित्र क्यों दिखा रहे हो?। बहरहाल, भूपेश और रमन सिंह के ट्विटर वार अभी चुनावी साल में तेज होने वाले हैं। इसके पीछे कारण है कि चुनावी साल में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे को किसी भी मुद्दे पर छोड़ने वाले नहीं है।
“ठाकुर साहब”! सवाल NIA की जांच पर नहीं, सवाल कथित नक्सली हत्या के षडयंत्र की जांच पर है।
षडयंत्र की जाँच हमारी पुलिस करती है तो NIA अपना क्षेत्राधिकार बताकर जाँच अपने हाथ में ले लेती है।
आयोग बनाते हैं तो धरमलाल कौशिक जी न्यायालय से स्टे ले आते हैं। https://t.co/bE6XmD19Dh
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 16, 2023