भूपेश बोले, ED नॉन घोटाले की जांच क्यों नहीं करती!

ED चल रही कार्रवाई पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, जिसके यहां छापा मारा सभी की जानकारी तो पहले ईडी बताए।

रायपुर। ED चल रही कार्रवाई पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा, जिसके यहां छापा मारा सभी की जानकारी तो पहले ईडी बताए। सबके संबंध में अलग-अलग जानकारी भी देनी चाहिए। मेरा कहना है कि नान घाेटाले मामले की जांच ईडी क्यों नहीं करती। डॉ. रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं हुआ ?। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के यहां कितनी संपत्ति जब्त हुई खुलासा ईडी करे।

कहा कि जनता का विश्वास सरकार के काम पर है। छत्तीसगढ़ की जनता में ईडी की कार्रवाई का कोई प्रभाव नहीं। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। सभी क्षेत्रों में राजस्व में वृद्धि हुई है, किसानों की आय बढ़ी है। हमारा वित्तीय प्रबंधन बाकी राज्यों से अच्छा है। भाजपा को राज्य का विकास बर्दाश्त नहीं हो रहा, इसलिए ईडी के साथ मिलकर साजिश रच रही है।

 

(इनपुट भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : चंदले बोले, भूपेश बताएं! कहां गए घोटाले के 6 हजार करोड़ रुपए