भूपेश बोले, वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया
By : madhukar dubey, Last Updated : May 21, 2023 | 1:17 pm
छत्तीसगढ़। जब भी कोई काबिले तारिफ काम करता है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) उसकी प्रशंसा करने से नहीं चूकते। चाहे वह कोई आम आदमी हो या खास। आस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने एयरक्राप्ट से पैरा जंपिंग की। इसके विडियो को मंत्री टीएस बाबा ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया था। इसकी तारिफ में भूपेश ने भी अपने ट्विटर पर लिखा। वाह महाराज साहब! आपने तो कमाल कर दिया! हौसले यूं ही बुलंद रहें! इस ट्विट को लोग ज्यादा लाइक कर रहे हैं।
वाह महाराज साहब!! आपने तो कमाल कर दिया!
हौसले यूं ही बुलंद रहें।
शुभकामनाएं। https://t.co/TZipUUu0Ic
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 20, 2023
इसे भी पढ़ें : कर्नाटक के नए कैबिनेट ने 5 गारंटी लागू करने को दी मंजूरी




