BJP के गौठान जाने पर ‘भूपेश’ ने मारे व्यंग! बोले-इनके पार्टी में भी कबड्डी

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बड़े ही सधे अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही बीजेपी के गौठान जाने वाले और बीजेपी के पार्टी के अंदरखाने पर भी खिल्ली उड़ाई।

रायपुर। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) बड़े ही सधे अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला। साथ ही बीजेपी के गौठान जाने वाले और बीजेपी के पार्टी के अंदरखाने पर भी खिल्ली उड़ाई। भूपेश आज पूरे व्यंगनात्मक मूड में दिखे। उन्होंने बताया आज वे शाम को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समाराेह में शामिल होंगे।

भूपेश ने बीजेपी के गौठान चलबो (Gothan Chalbo of BJP) के मुद्दे पर कहा, अच्छा गौठान क्या उनका पूरा हो गया। अरे ये सब तो ठीक है, इनका गौठान सिर्फ मीडिया सोशल मीडिया भर में है। ठहाका लगाते हुए कहा, ये लोग गौठान जाने वाले थे। 15 दिन में एक गौठान तो 10 हजार गौठान कितने दिन में जाएंगे। ये उनसे सवाल पूछा जाना चाहिए। एक सवाल पर भूपेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के अंदर बहुत गड़बड़ चल रहा है। कोई किसी को नेता मानने को तैयार नहीं है। कार्यक्रम हो जाता है, रमन को पता नहीं हो पाता है। डॉक्टर रमन सिंह, बृजमोहन हो या अरुण साव चाहे और कोई हो। पहले ओ कौन था, हां, जामवाल वह हंटर मारने वाला था, चला गया। अब तो बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर हैं। लेकिन मैं समझता था, माथुर साहब यंग हैं, ठीक ठाक चलेगा। लेकिन यहां बीजेपी में कबड्डी चल रही है। भूपेश बघेल ने कहा, आज मैं रमन सिंह का ट्विट देख रहा था जिसमें वे भद्दा कमेंट कर रहे थे। कहा रमन सिंह तो 15 साल लूटे हैं। क्या वे बेरोजगारी भत्ता लेना बंद कर देंगे। ऐसे भी परिवार हैं, जो लोन लेकर लोकर पढ़ाई किए है। ये तो भत्ते पर बेरोजगारों को अपमानित कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल 28 मई को अमेरिका जाएंगे, कैलिफोर्निया में ‘मोहब्बत की दुकान’ में शामिल होंगे