रायपुर। शिक्षा विभाग में आर्थिक गड़बड़ी का बड़ा मामला उजागर होने के भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने अपने बीईओ सहित 6 कर्मचारियों को नौकरी (6 Suspended Including BEO) से हटा दिया है। वे निलंबन के दौरान मुख्यालय से अटैच रहेंगे।
इनके खिलाफ शिकायत मिली थी। इसकी जांच को पूरी करने के लिए समिति बनाई गई थी। जहां इन लोगों की रिपोर्ट की आने के बाद इन्हें नौकरी से अब हटा दिया गया है। बता दें, पूर्व में शिक्षा विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग की गड़बड़ी उजागर हुई है। इसमें भी कई अफसरों को निलंबन किया गया है। बहरहाल, ये मामला आर्थिक गड़बड़ी से जुड़ा है।
यह भी पढ़े: भूपेश ‘हिमाचल प्रदेश’ की विपदा में साथ खड़े! देंगे 11 करोड़ की ‘आर्थिक’ सहायता