छत्तीसगढ़। किसानों के खाते में पैसे नहीं देने के BJP के आराेप पर भूपेश (Bhupesh on BJP’s Allegation) ने कहा, बीजेपी झूठ बोल रही है किसानों के खाते में 155 करोड़ रुपए गए हैं। कहा, बीजेपी हताशा में हैं। बीजेपी तो पहले ही हथियार डाल चुकी है, बार-बार प्रदेश के नेतृत्व में बीजेपी के लोग हताशा में हैं। उन्होंने कहा, जो अभी टीएस सिंहदेव महराज साहब को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। उसके बाद जो सोशल मीडिया और ट्विटर पर उनकी प्रतिक्रिया देखी गई। जिससे उनको लगता था, कुछ पिछले समय जैसे जोगी के समय था, वही समझ रहे थे। वो दूसरों के भरोसे में सत्ता में आना चाहते हैं।
कहा, अभी भी स्थानीय नेता सक्रिय नहीं है। उन्होंने कहा रमन सिंह (Raman Singh) पर भी भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, 15 साल से मुख्यमंत्री रहे। नये चेहरे को अवसर नहीं दे रहे हैं। बीजेपी कर्नाटक में लड़कर देख चुकी। हिमाचल में लड़कर देख चुकी। यहां तो कुछ नहीं हो सकता, पहले 15 सीट थी, अब 13 हो गई।
उन्होंने मणिपुर में राहुल गांधी को रोके जाने पर कहा, रोका क्यों, वे तो पीडि़त से मिलने जा रहे थे। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा अपने पड़ोसी राज्य से सलाह क्यों नहीं ले सकते। राजधानी में सड़क के गड्ढों के लिए बीजेपी के कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार बताया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा, क्या रमन सरकार ने 15 साल में इसका मतलब काम नहीं किया। रमन सिंह मतलब बनाया नहीं। पांच साल में 16 हजार करोड़ की राशि हमने स्वीकृत की। कहा, बस्तर संभाग में कोई भी जिला हो, वहां हमने पक्की सड़कें बनवाई है।
रमन ने कहा था टीएस सिंह को कांग्रेस पार्टी ने सबको झुनझुना पकड़ा दिया है। जिस भूपेश ने कहा, सबसे ज्यादा तकलीफ रमन सिंह को है। कहा, कांग्रेस पार्टी एकजूट है, बार-बार नहीं होता। क्या उनके पार्टी में नहीं होता, कब राष्ट्रीय अध्यक्ष कब बन जाता है, उनको पता नहीं चलता।
हमने तीन महीनों में लगभग 80 करोड़ रुपए #बेरोजगारी_भत्ता दिया है जबकि वे 15 साल में सिर्फ़ 98 करोड़ रुपए दे पाए.
बेरोजगारी भत्ता के साथ हम कौशल प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। जिसमें अब तक लगभग 4000 लोगों को रोज़गार मिला है. pic.twitter.com/7QwH1CX3Nl
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 30, 2023
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : कांग्रेस बोली, गरीब जनता की हिस्से की 15-15 लाख रुपया खा गई मोदी सरकार!