रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा (Natural disaster in Himachal Pradesh) में 11 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने की बड़ी घोषणा की। यह राशि केंद्र के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को दी जाएगी। अभी कल ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात कर आश्वासन दिया था, वे प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में वे साथ खड़े हैं। उनकी इस संवेदनशीलता की प्रशंसा भी हो रही है। क्योंकि भूपेश अपनी संवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। सीएम बघेल ने कहा कि हिमाचल में भीषण प्राकृतिक विपदा आई है। ऐसे में हम सभी छत्तीसगढ़वासी हिमाचल के लोगों के साथ खड़े हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर चर्चा की थी और हिमाचल प्रदेश के हालात की जानकारी ली थी। सीएम भूपेश ने उनसे कहा कि पूरा देश हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है। हम सब सामूहिक एकजुटता के साथ आपदा का सामना करेंगे और सामान्य स्थिति की बहाली के लिए कार्य करेंगे। इसके अलावा अन्य भी सहायता भूपेश बघेल ने देने का अाश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन! ‘कुमारी सैलजा’ के हाथ कमान, भूपेश सहित 7 मंत्री भी…