भूपेश ने लगाई सौगातों को झड़ी! कर्मचारियों की बल्ले….Tweet

By : madhukar dubey, Last Updated : July 19, 2023 | 9:13 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कर्मचारियों अौर संविदा कर्मचारियों (Contract Employees) के वेतन और महंगाई अौर भत्ते में बढ़ोत्तरी की। सरकारी कर्मचारियों का DA 4%, संविदाकर्मियों का वेतन 27% बढ़ा। पंचायत सचिवों के भत्ते में 3000 रुपए की बढ़ोतरी, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान

पंचायत सचिवों को विशेष भत्ता

15 साल से कम सेवाकाल- 2500 रुपए की वृद्धि 15 साल से अधिक सेवाकाल- 3000 रुपए की वृद्धि

इसके अतिरिक्त पंचायत सचिवों को अर्जित अवकाश, मातृत्व और पितृत्व अवकाश, 10 लाख तक की राशि एवं 5 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति का भी लाभ दिए जाने की घोषणा की गई है।

पुलिसकर्मियों को 8 हजार वार्षिक किट

पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षक संवर्ग के कर्मचारियों को कुल 8 हजार रुपया वार्षिक किट भत्ता दिए जाने की घोषणा किया गया है।

मितानिन ट्रेनर को मिलेगा 100 रुपए रोज

मितानिन ट्रेनर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क ऑपरेटरों की दैनिक प्रोत्साहन राशि में 100 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि की घोषणा।

सीएम विशेष स्वास्थ्य सहायता राशि 25 लाख की गई

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत अधिकतम सहायता राशि की सीमा को 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई।

Whatsapp Image 2023 07 19 At 7.04.25 Pm (1)

Whatsapp Image 2023 07 19 At 7.04.25 Pm (2)

Whatsapp Image 2023 07 19 At 7.04.26 Pm

Whatsapp Image 2023 07 19 At 7.04.26 Pm (1)

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : संविदा कर्मचारियों का आमरण अनशन! बाेले, ‘नहीं ग्रहण करेंगे अन्न जल’…VIDEO