छत्तीसगढ़। (union budget) केंद्रीय बजट के बाद BJP दावा कर रही है, इस अमृतकाल में इस बार का बजट ऐतिहासिक है। जिस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि अगर आंकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल ‘अमृतकाल’ में देश में कथित ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य है। वास्तविकता यह है कि UPA के 10 वर्ष के कार्यकाल में GDP की औसत वार्षिक वृद्धि दर, NDA के विगत 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है।
इसका अर्थ है कि यूपीए की सरकार थी तो देश की विकास दर आज के विकास दर से अच्छी थी। जबकि बीजेपी आज के मंदी के दौर में देश की विकास दर को बेहतर बता रही है। जिस पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर विकास के आंकड़ों का ग्राफ जारी किया है। जिस उन्हाेंने बीजेपी से सवाल पूछा है।
आँकड़ों पर नजर डालिए तो पता चल जाएगा दरअसल ‘अमृतकाल’ में देश में कथित ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य है.
वास्तविकता यह है कि UPA के 10 वर्ष के कार्यकाल में GDP की औसत वार्षिक वृद्धि दर, NDA के विगत 9 साल के कार्यकाल की तुलना में अधिक रही है। pic.twitter.com/5Oc24gkrhG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 2, 2023