छत्तीसगढ़। सियासत जब बदलाव की करवट लेती है तो तमाम झंझावतों से जूझना ही पड़ता है। ऐसे में वर्तमान सियासी हालातों को देखा जाए तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की चर्चा पूरे देश में है। कारण, कई महीनों से यहां ईडी (ED) की ताबड़तोड़ छापेमारी का सिलसिला जारी है।
नतीजा, कल कांग्रेस नेताओं के घर ED की छापेमारी ने सियासी पारा चढ़ा दिया। ऐसे में यहां ही नहीं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ईडी को हथियार बनाने के आरोप भी BJP पर जड़े। कहा , जब भी चुनाव या अधिवेशन होता है तो केंद्र सरकार वहां ईडी भेज देती है। इसके जवाब में BJP ने भी आड़े हाथ कांग्रेस पर निशाना साधा।
बहरहाल, कांग्रेस ने इसके विरोध में जोरदार हल्लाबोल प्रदर्शन भी किए। नतीजा, ईडी को पूछताछ के बाद कांग्रेस नेताओं को छोड़ना पड़ा। वहीं इस मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मोदी सरकार की आलोचना की। साथ ही कहा, कांग्रेस न कभी डरी है और न डरेगी।
इन झंझावतों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने twitter पर लिखे, लाख हों रोकने की कोशिशें, हम सफल होंगे,सच के आगे इनके सब षड्यंत्र विफल होंगे। 85वां महाधिवेशन कांग्रेस के लिए तो ऐतिहासिक है ही, लेकिन इसकी सफलता भाजपा भी आसानी से नहीं भुला पाएगी।
उन्होंने ये कमेंट्स, प्रियंका गांधी वाड्रा Tweet किया। लिखा, प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी? लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।
लाख हों रोकने की कोशिशें, हम सफल होंगे
सच के आगे इनके सब षड्यंत्र विफल होंगे #लड़ेंगे_जीतेंगे85वां महाधिवेशन कांग्रेस के लिए तो ऐतिहासिक है ही, लेकिन इसकी सफलता भाजपा भी आसानी से नहीं भुला पाएगी। https://t.co/0B0NIH8wKH
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 21, 2023