भूपेश को पहनाई बांस की टोकरी और सूपा की माला
By : madhukar dubey, Last Updated : May 17, 2023 | 3:23 pm
धमतरी। जिले के भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के स्वागत में उन्हें बांस की टोकरी और सूपा की माला (bamboo basket and soup garland) पहनाई गई। यह माला विशेष रूप से बनाई गई है, जिसमें बांस से बनी छोटी-छोटी सूपा, टुकनी का उपयोग किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को लकड़ी से बनी भगवान शंकर की प्रतिमा भेंट की गई।
यह भी पढ़ें : MSC की छात्रा नमिषा ने भूपेश को दिया धन्यवाद





