जांजगीर चांपा। झीरमघाटी में नक्सली हमले (Naxalite attacks in Jheeramghati) में घायल रहे बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर (BJP leader Dr. Chouleshwar Chandrakar) ने कहा झीरमघाटी में कांग्रेस के नेताओं की सामूहिक हत्या नक्सलियों ने की थी, लेकिन आज तक पीडि़त परिवारों को नहीं मिला। जबकि सन 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने से पूर्व भूपेश बघेल बाेलते थे कि उनके जेब में झीरम का सबूत है और सरकार बनने के बाद उसे सार्वजनिक करेंगे। लेकिन जब वे सरकार में आए तो 5 साल तक सीएम बनने के बाद अपनी जेब से वह सबूत नहीं निकाल पाए। इनके इसी झूठे वादों के चलते जनता ने सबक सीखा दिया। भूपेश जी अपनी ही पार्टी के नेताआें के हत्या के सबूत छिपाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सबसे बड़ा धोखा दिया है। झीरममघाटी नक्सली हमले का आज तक न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उम्मीद थी सच सामने आएगा। राजनीति करण हो गया, हम जैसे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए। सच के सामना करने में असफल है कांग्रेस नेताओं ने झीरमकांड का राजनीतिक रोटी सेकंने का काम किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सबूत जेब में लेकर घूम रहे है मैं निवेदन करता हूं। उसे तत्काल सार्वजनिक करें। ताकि हम सभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस पर कांग्रेस राजनीति करण बंद करें। छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के लोगों पर विश्वास करना बंद कर देंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन मोदी एवं विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर शांति वार्ता के लिए आगे बढ़ रही है। नक्सली हमले के षड्यंत्रकारी बेनकाब होंगे।
यह भी पढ़ें : मिली बड़ी कामयाबी : 30 से अधिक नक्सलियों का आत्मसमर्पण! हार्डकोर ‘माओवादियों’ पर लगाए गंभीर आरोप