‘भूपेश’ अपने कार्यकाल का ‘अंतिम बजट’ करेंगे पेश
By : madhukar dubey, Last Updated : February 6, 2023 | 11:09 pm
बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक एक मार्च को सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगा। बताया जा रहा है, दो मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण लेकर आएगी। इसमें सरकार की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा होगा। तीन मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार का वार्षिक बजट पेश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट एक लाख ६ हजार करोड़ रुपए से अधिक का होने जा रहा है।
चार और पांच मार्च को शनिवार-रविवार की वजह से अवकाश रहेगा। अगली बैठक सोमवार ६ मार्च को प्रस्तावित है। उसके बाद होली की छुट्टी हो जाएगी। यह अवकाश ७ से १२ मार्च तक चलना है। सोमवार १३ से शुक्रवार १७ मार्च तक फिर बैठकें होंगी। इस दौरान बजट प्रावधानों पर चर्चा होनी है। सरकार इसी बीच विधेयक लाने वाली है। २० से २४ मार्च के बीच सत्र के अंतिम सप्ताह की बैठकें प्रस्तावित हैं। २०१८ में सत्ता में आई भूपेश बघेल सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा। इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियां कर रहे हैं।