महारैली में ‘कल’ दहाड़ेंगे भूपेश!, देखें, उनके ‘आन-बान-शान’ का VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : January 2, 2023 | 7:33 pm
इस वजह से भी आरक्षण को लेकर मचा है सियासी घमासन
विधानसभा में आरक्षण बिल पारित हुआ। इसके बाद हस्ताक्षर करने के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया। लेकिन एक माह से अधिक समय होने के बाद भी उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किया है। जबकि राज्यपाल द्वारा भूपेश सरकार को भेजे गए सभी 10 सवालों के जवाब भी भेज दिए गए। इसके बाद फिर राज्यपाल ने यह शिगूफा छोड़ा, वे अपने विधिक सलाहकार से मशविरा करेंगी। उनके इस बयान के भी काफी दिन बीत गए। इसके बावजूद वे हस्ताक्षर नहीं करने की जिद पर अड़ीं हुईं हैं। इधर, अब इस मुद्दे काे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि राजभवन बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है।
बात है सामाजिक न्याय की. pic.twitter.com/NUnhTeeYZT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 2, 2023
भूपेश ने कहा था, विधानसभा में सर्वसम्मति से आरक्षण बिल पारित कर दिया गया है। राज्यपाल का क्या विधिक सलाहकार विधानसभा से बड़ा हो गया । कहा था कि अगर नहीं हस्ताक्षर करना है तो वे आरक्षण बिल को विधानसभा वापस भेज सकती हैं। लेकिन वे भी नहीं कर रही हैं। ऐसे में तमाम भर्तियां रूकी हूुईं। एेसे में छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कहा कि भाजपा आरक्षण बिल को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने देना चाह रही है।
झूठ और भाजपा का तो जन्म-जन्म से नाता है #SpeakUpForJanAdhikar pic.twitter.com/ksw3IZJgNm
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 2, 2023