भूपेश ने लिखे, ‘बजरंग दल’ का बच्चा कैसे ‘मुझे गाली’ दे रहा! देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : May 3, 2023 | 11:15 pm
रायपुर। बजरंग दल (Bajrang Dal) को छत्तीसगढ़ में बैन करने वाले बयान के बाद बीजेपी आज पूरे दिन सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh) पर BJP हमलावार रही। ऐसे में ट्विटर पर भी बीजेपी ने पोस्टर छेड़ रखा है। जिसे लेकर भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया और लिखे, भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है। धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए। मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए।
भगवान राम का नाम लेने से परहेज कर रहा ये बच्चा मुझे गाली दे रहा है. यह बजरंग दल का सदस्य है.
धर्म की आड़ में इन लोगों ने हमारे बच्चों को क्या बना दिया है देखिए.
मैं इस बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ.
ईश्वर सभी बच्चों को हनुमान जी की तरह ज्ञानवान और बलवान बनाए. pic.twitter.com/ATJZJiWQ41
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2023




