यूक्रेन में पुतिन की हत्या की कोशिश नाकाम : क्रेमलिन
By : hashtagu, Last Updated : May 3, 2023 | 11:06 pm
राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात हुई और दोनों मानव रहित विमान क्रेमलिन के मैदान में गिर गए। आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन का शेड्यूल प्रभावित नहीं हुआ।
बयान में कहा गया है कि हम इसे एक पूर्व नियोजित आतंकवादी कार्रवाई और रूसी राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना विजय दिवस और 9 मई को होने वाली परेड से पहले हुई है, जब विदेशी मेहमानों के मौजूद रहने की उम्मीद थी।
बयान में कहा गया है कि रूस अपने चयन के तरीके, स्थान और समय में जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने पत्रकारों को बताया कि ड्रोन हमले के वक्त राष्ट्रपति क्रेमलिन में मौजूद नहीं थे। इस ड्रोन हमले से राष्ट्रपति के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में क्रेमलिन के पीछे धुआं उठता दिखाई दे रहा है।