भूपेश ने लिखा, मां का आशीर्वाद मिल चुका है!..VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : March 26, 2024 | 12:08 pm

- छत्तीसगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) ने अपने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र (Rajnandgaon Lok Sabha constituency) के जनसंपर्क पर निकले थे। जहां उन्हें एक बुजुर्ग महिला ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, मां का आशीर्वाद मिल चुका है, जब माताएं-बहनें हमारे साथ खड़ी हैं तो भला कौन हमें हराएगा। भानपुरी #जीतेंगे_राजनांदगांव
मां का आशीर्वाद मिल चुका है, जब माताएं-बहनें हमारे साथ खड़ी हैं तो भला कौन हमें हराएगा।
📍भानपुरी#जीतेंगे_राजनांदगांव pic.twitter.com/x1SkdcmxbC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 24, 2024
यह भी पढ़ें : सी-विजिल ऐप करेगा आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी