भूपेश की ‘प्रशासनिक सर्जरी’, ‘रानू साहू’ से छिनी ‘रायगढ़’ की कलेक्टरी, देखें सूची

By : madhukar dubey, Last Updated : January 28, 2023 | 10:41 am

छत्तीसगढ़। (Bhupesh) भूपेश सरकार ने आईपीएस अफसरों को उलटफेर करने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी बड़ी सर्जरी की। सूत्रों के मुताबिक कामों के पैरामीटर के लिहाज से और विकास योजनाओं को गति देने के लिए कई (collectors) कलेक्टरों को इधर-से उधर किया है।

ED की कार्रवाई के दौरान चर्चा में रहने वालीं रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू को भी वहां हटा दिया गया है। बता दें, भूपेश सरकार की मंशा है कि बाकी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला किया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ चेतन बोरघरिया को जनसंपर्क विभाग का अवर सचिव बनाया गया है। विशाल कुमार महाराणा को सरगुजा जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। इधर देर रात कई अफसरों का ट्रांसफर किया है। इसमें रानू साहू समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. साथ ही विभाग सचिवों के साथ कुछ कलेक्टर भी बदले गए हैं।

Transafr 1

Transafr 2

Transafr 3

Transafr 3