भूपेश का मोदी पर वार! पूछा-क्या लोकतंत्र से तानाशाह का सत्ता हस्तांतरण हो रहा…
By : madhukar dubey, Last Updated : May 28, 2023 | 9:07 pm
कहा, विपक्ष ने यदि मांग की संसद भवन का राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाए। अगर उस बात को मानते तो उससे प्रधानमंत्री का कद बढ़ जाता। जो संगठन जिंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध कर रहे थे, उन्हें आज उनका ही सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है। ये सत्ता का हस्तांतरण किससे हो रहा है?। क्या लोकतंत्र से तानाशाह का सत्ता हस्तांतरण हो रहा है।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नए संसद भवन (Parliament Building) में लोक सभा अध्यक्ष के आसन के पास पवित्र सेंगोल को स्थापित कर दिया है। इससे पहले संतों ने विधि-विधान, पूजा-हवन और मंत्रोच्चार के साथ पवित्र सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा।
जो संगठन जिंदगी भर पंडित नेहरू का विरोध कर रहे थे, उन्हें आज उनका ही सहारा लेकर अपना बचाव करना पड़ रहा है.
ये सत्ता का हस्तांतरण किससे हो रहा है?
क्या लोकतंत्र से तानाशाह का सत्ता हस्तांतरण हो रहा है❓ pic.twitter.com/owoanokSI2
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 28, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश बोले, गोल्ड मेडल जीतने वाली बेटियां जेल में! ‘ये अंधेर नगरी चौपट राजा’