छत्तीसगढ़। कांग्रेस की सरकार आने के बाद जनकल्याणकारी योजनाओं ने ग्रामीण अंचल की तस्वीर बदली है। गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी न्याय योजना सहित कई ऐसी जनसरोकार से जुड़ी योजनाएं धरातल स्तर पर चल रही हैं। जिससे किसानों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है। वे आज कांग्रेस के बस्तर संभागीय कार्यकर्ता (Bastar Divisional Worker) सम्मेलन में शामिल हुए। इस बैठक में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद रहीं।
75 पार की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री बघेल (Chief Minister Baghel) ने कहा कि बस्तर संभागीय सम्मेलन हुआ। आज यूथ कांग्रेस का सम्मेलन हुआ। बताया कि इसके बाद बिलासपुर और दुर्ग संभाग का सम्मेलन होगा, सभी संगठन मिलकर कार्य करेंगे तो भाजपा को पछाड़ना कोई कठिन काम नहीं हैं।
युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक को लेकर CM ने कहा कि व्यावहारिक कार्य करने के निर्देश दिए गए। कहा, अपने बूथ अपने गांव, अपने शहर को मजबूत करने को कहा गया है। सोशल मीडिया आजकल किसी की छवि नहीं बनाता, लेकिन छवि बिगाड़ने का कार्य तेजी से करता है। इसे लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है, सरकार की उपलब्धियों को सरकार के इतिहास को जानने की आवश्यकता है। भ्रामक सूचनाओं का खंडन होना जरूरी है। अपनी उपलब्धियों को ज्यादा ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है।
यह भी पढ़ें : बालासोर रेल हादसे पर भूपेश ने कहा-बेसिक कार्य नहीं हो रहे!