छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने आज पत्रकारों से बात करते हुए उड़ान योजना बंद (Flight plan Off) होने के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर तंज कसा। कहा, केंद्र सरकार ने बिलासपुर में उड़ान योजना बंद कर दिया है।
अरुण साव जी से मैं कहना चाहूंगा, इधर-उधर की बात न करें। अपाके लोकसभा क्षेत्र में जहां हमने 45 करोड़ रुपए देकर एयपोर्ट बनाया है, लाइसेंस लिया है। अरुण साव को धरने में बैठ जाना चाहिए। उसके लोकसभा क्षेत्र में उड़ान योजना शुरू करवाएं।
बिलासपुर के लोगों में बहुत रोष और निराशा है।
उड़ान योजना में बिलासपुर को शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
अरुण साव जी तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और बिलासपुर लोकसभा के सांसद भी, क्या उनकी पार्टी में उनकी सुनवाई नहीं होती?
अरुण साव जी को तो अब तक धरने पर बैठ जाना चाहिए। pic.twitter.com/MYPja3pQmg
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 12, 2023
यह भी पढ़ें : भूपेश ने Tweet कर लिखा, हैं ‘तैयार हम’!