रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) नवरात्र पर अपने परिवार के संग आज मां बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह के प्रवास पर कहा अमित शाह आते है उनके पहले ED आती है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ईडी सलेक्टिव लोगों पर ही कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने सोमवार सुबह सौरभ चंद्राकर से जुड़े दीपक सावलानी और आधा दर्जन कारोबारियों के दुर्ग भिलाई, राजनांदगांव मे यहां दबिश दी है। इसके पूर्व भी ईडी कई मामले में छापेमारी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय राज्य मंत्री ‘रेणुका सिंह’ को चुनाव आयोग की नोटिस!