भूपेश का BJP के ‘अविश्वास प्रस्ताव’ की तैयारी पर तंज! बोले, 15 जीतकर आए थे 13 बचे हैं!

By : madhukar dubey, Last Updated : June 27, 2023 | 9:41 pm

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बीजेपी के आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाने पर तंज कसा है। उन्होंने कहा बीजेपी के 15 विधायक जीतकर आए थे, अब 13 ही बचे है। अगर वो लोग अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो हम भी इसकी तैयारी कर लेंगे। जब चुनाव के 3 महीने ही बचे हैं, तब उनको अविश्वास प्रस्ताव की याद आई है।

बीजेपी द्वारा टारगेट किलिंग के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, अगर वे टॉरगेट किलिंग की बात कर रहे हैं तो हमने कहा, एनआईए से जांच करा लें। उनको राज्य पुलिस पर विश्वास नहीं है तो एनआईए से जांच करा लें। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पर कहा पहले वे बिलासपुर में उड़ान योजना शुरू करा लें।

 

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : भारत की छवि बिगड़ाने में फिल्मों का पॉवर्टी पार्न!, भूतपूर्व कोलंबिया विवि के छात्र का विचार