भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई! 31 ‘डिप्टी कलेक्टर’ भारमुक्त

भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) इस समय किसी तरह से प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। नजीर के तौर पर शासन ने जिन 31 डिप्टी....

  • Written By:
  • Updated On - July 14, 2023 / 10:33 PM IST

रायपुर। भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) इस समय किसी तरह से प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। नजीर के तौर पर शासन ने जिन 31 डिप्टी कलेक्टरों (31 ‘Deputy Collector’ relieved) का ट्रांसफर बीते समय में किया था, उन्होंने अपने स्थान ज्वाइन ही नहीं किया। ऐसे में इस खामी के नजर में आने के बाद शासन भी एक्शन के मूड में आ गया। लिहाजा, आज ट्रांसफर के बाद भी ज्वाइन नहीं करने वाले 31 डिप्टी कलेक्टर को एकतरफा भारमुक्त कर दिया गया है। बताते हैं, कुछ को कोलेकेटरों ने रोक लिया था तो कुछ जुगाड लगा कर रुक गए थे। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया और आज एकतरफा भारमुक्त कर दिया है।

देखिए लिस्ट…

 

Bharr 03

भी पढ़ें : अरुण साव का ऐलान : BJP संविदा,अनियमित, दैनिक वेतन भोगी व अन्य कर्मचारियों की मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी