रायपुर। आज भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar) ने हड़ताली ग्रामीण चिकित्सा के स्वास्थ्यकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की है। लगभग 15000 स्वास्थ्य कर्मियों को निलंबित (Health workers suspended) कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई के चलते कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। यह कार्रवाई बताया जा रहा है कि एस्मा के तहत हुई है। इसमें संभागीय संयुक्त संचालक, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी और कई जिलों में कलेक्टरों ने कार्रवाई की है। वहीं MBBS डॉक्टरों पर अब तक गाज नहीं गिरी है।
उल्लेखनीय है कि, 5 सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में पिछले 13 दिन से राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसमें 10 अलग-अलग संगठन के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल का बहिष्कार किया है।
यह भी पढ़ें : राहुल उड़े दिल्ली! इधर, भूपेश की ‘कैबिनेट’ में बड़े फैसलों पर लगी मुहर…PM आवास