अमानक निर्माण पर डिप्टी CM अरुण साव ‘एक्शन मोड’ में! दो अधिकारी निलंबित और दो को नोटिस

डिप्टी सीएम और लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव ने गुणवत्तावहीन निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित......

  • Written By:
  • Updated On - February 26, 2024 / 10:49 PM IST

रायपुर। डिप्टी सीएम और लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव (Public Works Minister Arun Sao) ने गुणवत्तावहीन निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित (Officers suspended) किया है। साथ ही दो अफसरों को नोटिस जारी किया है। चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य में गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पर विभागीय मंत्री श्री अरुण साव ने की कड़ी कार्रवाई। मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी किया है। कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी की गई।

नीचे आदेश की प्रति

यह भी पढ़ें : ‘कविता प्राणलहरे’ बोलीं, ईशु मसीह की ‘कृपा’ से बनीं विधायक! इधर BJP ने कहा-कांग्रेस के धर्मांतरण को बढ़ावा देने का सबूत…VIDEO

यह भी पढ़ें : Special Story : छत्तीसगढ़ की ‘अर्थव्यवस्था’ भरेगी ऊंची उड़ान! द्रुतगति देने का रोडमैप तैयार