रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक (State Congress Committee meeting) हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने ली। जहां वोटिंग के दौरान आए इनपुट पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ। जहां निष्कर्ष निकला कि पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस (Government congress) बनेगी। एक-एक सीट को लेकर दीपक बैज ने समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने फीडबैक पेश किया। इसके पीछे कारण है कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। ऐसे में लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है। इसमें पुरूष, महिला और युवा शामिल हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर मतदान को लेकर चर्चा की। जनता के उत्साह ने बताया दिया है कि छत्तीसगढ़ का भरोसा जीत रहा है और पूर्ण बहुमत से हम पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @DeepakBaijINC जी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर मतदान को लेकर चर्चा की।
जनता के उत्साह ने बताया दिया है कि छत्तीसगढ़ का भरोसा जीत रहा है और… pic.twitter.com/1z57lc5HMN— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 18, 2023
यह भी पढ़ें : विश्व कप फाइनल में बदल सकती है टीम इंडिया!