बस्तर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में बगावत (Rebellion in congress) करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। पार्टी ने जगदलपुर में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधियों में काम करने के आरोप में तीन कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की है। जिसमें पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष कमल झज्ज, विक्रम शर्मा और कुक्की झारी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित (Expelled from the party) कर दिया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के प्रत्याशी जतिन जयसवाल और स्थानीय संगठन के पदाधिकारी ने आला कमान से भीतरघातियों की शिकायत की थी। आला कमान के निर्देश पर जगदलपुर में शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य ने निष्कासन की कार्रवाई करते हुए 3 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : रमन बोले, सरकार बनने पर सभी ‘घोटालों’ की कराएंगे जांच!..VIDEO