मुजगहन इलाके की कॉलोनी में 15 से अधिक संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
रायपुर। अपराध पर नियंत्रण करने के लिए रायपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। कॉलोनियों में छिपे बदमाशों को पकडऩे (To catch the miscreants hiding in the colonies)के लिए 150 पुलिस के जवानों ने एसपी के निर्देश पर मुजगहन इलाके की बीएसयूपी कॉलोनी में छापेमारी (Raid in BSUP Colony of Muzgahan area on the instructions of SP)की। जहां 15 संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए संदिग्धों से कड़ी पूछताछ जारी है। आशंका है कि इसमें अधिकांश आपराधिक और मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। दूसरे राज्यों से भी आकर यहां छिपकर आपराधिक गतिविधियों को संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सुबह 5 बजे सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया।
इस अभियान में 3 एडिशनल एसपी, 3 सीएसपी, 4 थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में 150 पुलिस बल की टीम गठित की गई थी। जांच अभियान में पुलिस ने वहां चाकूबाजी, नशीली दवाई की बिक्री करने वाले कई संदिग्धों और फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
दरअसल, पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कॉलोनी में बहुत से लोग सूने मकानों के ताले तोड़कर वहां कब्जा कर रह रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ में बाहर से आए हैं और बिना किसी पहचान पत्र के उस कालोनी में रह रहे हैं। इनमें से कुछ लोग नशीले पदार्थों की बिक्री करते हैं और कुछ चाकूबाजी की घटनाओं में भी संलिप्त हैं।
पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद शनिवार की सुबह कॉलोनी में रह रहे संदिग्धों पर शिकंजा कसा है। मामले की जानकारी देते हुए रायपुर सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया की पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि बोरियाकला बीएसयूपी कॉलोनी में कुछ लोग अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं तो कुछ सूने मकानों में ताला तोड़कर कब्जा कर रहे हैं। वहीं कुछ संदिग्ध लोग भी इसी कॉलोनी में छिपे हुए हैं। इसके बाद रायपुर पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया है।
यह भी पढ़े: सर्चिंग में धराए 3 नक्सली, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद