रायपुर। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी (Modi’s guarantee) पर अमल शुरू हो गया है। भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने ऐलान किया है कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार (Corruption in congress government) के जितने भी आरोप लगे हैं, उन सब की जांच होगी। इसके लिए आयोग का गठन किया जाएगा।
भाजपा ने मोदी की गारंटी में वादा किया है कि छत्तीसगढ़ में हम भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। सीएम के बयान से यह तय है कि सरकार बनाने के बाद जल्द ही इस आयोग का गठन हो सकता है।
इसके अलावा भाजपा ने भ्रष्टाचार शिकायत निवारण व निगरानी रखने के वेबपोर्टल बनाने का भी एक वादा किया था। इससे आम जनता भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत सीधे सरकार से कर सकेंगे। भाजपा ने इन सब की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अलग सेल गठन करने की भी बात कहीं हैं।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में ‘नेता प्रतिपक्ष’ की रेस! ‘चरणदास महंत’ सहित कई नाम
यह भी पढ़ें : कपिल देव, जोंटी रोड्स यूपी में होम्योपैथी पर जागरूकता बढ़ाएंगे