छत्तीसगढ़। आज विधानसभा में बीजेपी विधायक किरणदेव ने बस्तर को लेकर सवाल किया कि वह सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात है। 75 दिन का यह आयोजन होता है। साथ ही हमारा जो गोंचा पर्व है, संसाधन और खर्च से बढ़ रहा है। मंत्री जी से मेरा आग्रह है मेला मड़ई उत्सव (Bastar Fair Madai Utsav) थोड़ी सी व्यवस्थित रूप से संचालित हो सकें इसके लिए क्या और अधिक राशि अनुदान के रूप में दे सकते हैं।
विधायक सिद्धेश्वरी पैकरा ने जर्जर स्कूलों को लेकर सवाल उठाया । बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जल्द से जल्द इन्हें पूरा करवा लिया जाएगा। भूपेश बघेल ने कहा कि आप पूरे प्रदेश की बात कर रहे हैं। सिद्धेश्वरी के क्षेत्र के लिए तो घोषणा कर दीजिए। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आप अपने क्षेत्र के लिए सारी सड़क बनवा लीजिए। हम पूरे प्रदेश की बात करेंगे। अगले 5 सालों में प्राथमिकता के आधार पर हम सभी स्कूलों को ठीक करवाएंगे। इस बीच डॉक्टर रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्ति की घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें : डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ के वार्ता प्रस्ताव! पर नक्सलियों ने जारी किए पर्चे