छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ा धमाका! जमीन में ‘गाड़े’ थे नकली होलोग्राम….3 गिरफ्तार

  • Written By:
  • Updated On - July 4, 2024 / 09:20 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) में बड़े अहम सबूत आज आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW)के हाथ लगे हैं। बताया जा रहा है कि प्रकरण में मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के धनेली स्थित परिसर में डुप्लीकेट होलोग्राम (Duplicate hologram) की कई रोल अधजले हालत में ब्यूरो द्वारा जप्त किये गये हैं।

EOW ने बताया है कि वर्ष 2022 में ई.डी. में छापे के डर से अनवर ढेबर एवं अरविन्द सिंह के कहने पर बचे हुए डुप्लीकेट होलोग्राम को नष्ट किया गया था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों के समक्ष जेसीबी से छः फीट जमीन खुदवाकर, उसकी वीडियाग्राफी कराकर विधिवत जप्त किया गया।

इस परिसर को ईओडब्ल्यू द्वारा सील करने के साथ ही डुप्लीकेट होलोग्राम भण्डारण, वितरण एवं नष्टीकरण से जुड़े अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह एवं दीपक दुआरी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वर्ष 2019 से 2022 तक सरकारी दुकानों से अवैध शराब डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर अनवर ढेबर एवं उसके सिंडीकेट द्वारा अवैध रूप से बेचकर शासन को करोड़ों की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। EOW के मुताबिक उपरोक्त जमीन पर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह एवं सिंडीकेट के अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर भण्डारण, डिस्लटिलरियों को वितरण, खाली शीशियों डिस्टीलरों को सप्लाई तथा अवैध शराब (पार्ट बी) की बिक्रीसे प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था।

मामले में नोएडा में दर्ज है FIR

बता दें कि हजारों करोड़ के शराब घोटाले में शराब की अफरा-तफरी करने के लिए के लिए नकली होलोग्राम का प्रयोग किया गया था। इस मामले की ईडी के बाद EOW भी जांच कर रही है। वहीं इस प्रकरण में नकली होलोग्राम बनाने वाले फर्म के संचालक के साथ ही अन्य प्रमुख आरोपियों के खिलाफ नोयडा के एक थाने में FIR दर्ज किया गया है। कुछ दिनों पहले ही नोएडा पुलिस ने होलोग्राम निर्माता विदु गुप्ता के साथ ही अनवर ढेबर और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : मानूसनी मौसम में ‘क्या कह’ गए वन मंत्री केदार जी ? कांग्रेसी नेता बरसाती मेढ़क….कई मुद्दे पर बरसे

यह भी पढ़ें : CG-भाजपा की अनूठी पहल : मंत्री ‘लखनलाल देवांगन’ का एक्शन मोड! ‘फटाफट’ निपटाए समस्याएं