रायपुर। प्रदेश में भले ही सत्ता परिवर्तन हुई है लेकिन महिला आयोग के अध्यक्ष (Chairman of Women’s Commission) के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक (kiranamayee naayak) बनी रहेंगी। नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था। इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है।
यह भी पढ़ें : CG-विधानसभा में अनुपूरक बजट : किसानों के लिए 380 करोड़ और महतारी वंदन योजना के लिए 120 करोड़