Big news : 3 IAS, एक MLA और दो पूर्व मंत्री समेत 71 लोग पर कोयला और शराब घाेटाले में FIR

ईडी ने कोयला और शराब घोटाले (Coal and liquor scam) को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है।

  • Written By:
  • Updated On - January 26, 2024 / 12:48 PM IST

  • -35 नामजद और कोल लेवी घोटाले में 71 नामजद आरोपियों के नाम शामिल

रायपुर। ईडी ने कोयला और शराब घोटाले (Coal and liquor scam) को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए सियासी हलकों में हड़कंप मचा दिया है। कोयला लेवी घोटाला और 2,500 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच में 35 नामजद और कोयला लेवी घोटाले में 71 लोगों को नामजद आरोपी (71 People named accused) बनाया गया है। दरअसल, दोनों मामले में ईडी की ओर से रायपुर एंटी करप्‍शन ब्‍यूरा (ACB) में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई है। इनमें शराब घोटाले में करीब 35 नामजद और कोल लेवी घोटाले में 71 नामजद आरोपियों के नाम शामिल हैं।

  • इनमें दो पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, निलंबित आईएएस, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उपसचिव रहीं सौम्या चौरासिया समेत कई चर्चित नाम हैं। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद किसी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी की ओर से दर्ज कराई गई यह अब तक की सबसे बड़ी एफआईआर है।
  • शराब घोटाले में इन पर केस दर्ज

फिलहाल जो खबर सामने आयी है उसके मुताबिक शराब घोटाले केस में ईडी की ओर से रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा, विजय भाटिया और एक दर्जन से अधिक आबकारी अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

  • कोयला मामले में इनके खिलाफ एफआईआर

वहीं कोयला मामले में ईडी की ओर से एसीबी में जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू, निलंबित आईएएस समीर विश्वनोई, सोम्या चौरसिया, कारोबारी सुनील अग्रवाल, कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी, विनोद तिवारी, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह, पूर्व आईएएस विवेक ढाढ, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत 71 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : मप्र में गणतंत्र दिवस की धूम, मोहन यादव ने उज्जैन में फहराया झंडा