चुनावी साल में ‘भूपेश’ की 5 लाख ‘कर्मचारियाें’ को बड़ी राहत!

By : madhukar dubey, Last Updated : July 19, 2023 | 6:35 pm

रायपुर। चुनावी साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने 5 लाख शासकीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने आज विधानसभा में इनके महंगाई भत्ते में 5 फीसदी अतिरिक्त (5 Percent in Dearness Allowance) बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इसी के साथ ही संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को सविंदा वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि। स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा की।

शासकीय कर्मचारियों को बी श्रेणी के शहरों के लिए 9 प्रतिशत एवं सी व अन्य श्रेणी के शहरों के लिए 6% की दर से गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने के साथ ही उन्होंने शासकीय विभागों में कार्य करने वाले अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्च कुशल दर के कर्मचारियों को 4 हजार रुपए मासिक की श्रम सम्मान राशि दिए जाने की घोषणा की है।

Whatsapp Image 2023 07 19 At 7.04.25 Pm

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : स्कूल यूनिफार्म में जब शिक्षिका ‘जान्हवी यदु’ पहुंची स्कूल!