‘भूपेश’ का बड़ा संकेत, डाटा मिलते ही नियमित होंगे ‘अनियमित कर्मचारी’!,देखें VIDEO

अनियमित कर्मचारियों (casual employees) को लेकर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का बड़ा बयाना सामने आया है।

  • Written By:
  • Publish Date - March 9, 2023 / 04:49 PM IST

रायपुर। अनियमित कर्मचारियों (casual employees) को लेकर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का बड़ा बयाना सामने आया है। वे दंतेवाड़ा रवाना होने से पूर्व हेलीपैड पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनियमित कर्मचारियों के बारे में सत्र में भी चर्चा हुई है। पांच जानकारियों विभागों से मंगाई गई हैं। उनका पूरा डाटा आते ही हम इस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि हमने विभागों से जानकारी मांगी है, जानकारी ही नहीं मिली है तो कैसे फैसला किया जाए।

मुख्यमंत्री गुरुवार को रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना हुए। इससे पहले हैलीपैड पर मीडिया को जवाब देते हुए बोले- हम किसी को आंदोलन करने से नहीं रोकते, मगर इस बार सत्र में सवाल उठा है। पिछले विधानसभा  सत्र में सवाल उठाए गए थे अनियमित कर्मचारियों के बारे में। अभी तक विभिन्न विभागों से संविदा कर्मी और दैनिक वेतन भोगियों के लिए समिति बनी।

बैठकें हो चुकी हैं, जानकारी मांगी है। अभी तक 24 विभागों की जानकारी आई है। करीब 22 विभागों से जानकारी नहीं आई है। पूछा गया है कि कर्मचारी की किस कैटेगरी में भर्ती हुई, क्या पद है जब तक पूरा डाटा नहीं आएगा उसमें विचार कैसे किया जा सकता है, जब पूरी जानकारी आएगी तो विचार करेंगे।