प्रेमसॉय सिंह टेकाम का बड़ा बयान! बोले-‘इस्तीफा दिया नहीं, लिया जाता है’…VIDEO

पिछले 48 घंटे में कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल से सियासी माहौल गरम हो गया है। कल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को..........

  • Written By:
  • Publish Date - July 13, 2023 / 04:59 PM IST

रायपुर। पिछले 48 घंटे में कांग्रेस संगठन और सरकार में फेरबदल से सियासी माहौल गरम हो गया है। कल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की जगह दीपक बैज को जिम्मेदारी दी गई थी। आज दोपहर अचानक स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai Singh Tekam) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को दिए अपने बयान में बड़ी बात कह दी।

उन्होंने कहा, मंत्री पद पर किसी को रखना और किसी को नहीं रखना, यह मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार पर निर्भर करता है। और मंत्री मंडल में किसको कहां जगह देना है, ये उनका प्रसाद होता है। उसको जब चाहे वे वापस ले सकते हैं। मुझसे कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश है कि अाप को इस्तीफा देना है। कहा, इस्तीफा दिया नहीं जाता है, इस्तीफा लेते हैं, लिया जाता है।

संगठन में बदलाव पर कहा कि ये चलता रहता है ये संगठन और पार्टी की प्रक्रिया है। अहम जिम्मेदारी मिलने के सवाल पर कहा अब चुनाव में काम करना है। अपने टिकट कटने के सवाल पर कहा, अब ये किसका कटेगा, किसको मिलेगा, ये अलग बात है। सबको पार्टी में पार्टी हित में काम करना है।

यह भी पढ़ें : ‘मोहन मरकाम’ कल ले सकते हैं ‘मंत्री पद’ की शपथ! मंत्री प्रेमसॉय टेकाम का इस्तीफा