छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों का बड़ा आत्मसमर्पण, 25 लाख के इनामी 16 माओवादियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता

By : dineshakula, Last Updated : June 2, 2025 | 4:18 pm

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले 9(ukuma district) में सोमवार को नक्सल संगठन को करारा झटका लगा जब कुल 16 नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं जिनमें एक महिला और एक पुरुष पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बाकी नक्सलियों पर भी अलग-अलग राशि के इनाम थे, जिससे कुल इनामी रकम 25 लाख रुपये पहुंचती है।

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सलियों की केंद्रीय क्षेत्रीय समिति (सीआरसी) कंपनी नंबर दो की सदस्य रीता उर्फ डोडी सुक्की (36) और पीएलजीए बटालियन नंबर एक के सदस्य राहुल पुनेम शामिल हैं। इसके अलावा लेकम लखमा पर तीन लाख और तीन अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राज्य सरकार की ‘नियद नेल्लनार’ योजना से प्रभावित हैं, जिसका उद्देश्य दूरस्थ गांवों में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है। खास बात यह रही कि सरेंडर करने वाले 16 में से 9 नक्सली केरलापेंदा ग्राम पंचायत से थे, जिससे यह पंचायत अब नक्सल मुक्त घोषित कर दी गई है।

लगातार कार्रवाई और बढ़ते दबाव के बीच छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आत्मसमर्पण का यह सिलसिला जारी है, जो संकेत देता है कि माओवादी संगठनों की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है।