रायपुर। वन मंत्री व कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र समिति (Congress Election Manifesto Committee) के चेयरमैन मोहम्मद अकबर (Mohammad Akbar) ने कहा, आज घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक संपंन हुई है। काफी महत्वपूर्ण सुझाव उसमें प्राप्त हुए हैं। आज की बैठक के बाद कल फिर दोबारा चुनाव समिति की बैठक कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ करेंगे।
कहा, इसके पहले प्रेस कांफ्रेंस के जरिए और सभी समाचार पत्रों के जरिए सूचना जारी कर चुके हैं। जिनको भी सुझाव देना है, वे दे सकते हैं। इमेल के जरिए करीब 500 सुझाव आए हैं। इसके अलावा अन्य माध्यमों से सुझाव लिया जाएगा।
बैठक से पहले मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महंगाई से राहत पर फोकस होगा और साथ ही कम कीमत पर घरेलू गैस सिलेंडर देने की घोषणा भी शामिल होगी। घोषणापत्र में बिजली बिल हाफ योजना के विस्तार का वादा भी किया जाएगा।
पिछली बार का घोषणा पत्र जनता के विश्वास में खरा उतरा था, इस बार का मेनिफेस्टो पूरे हिंदुस्तान में अपने आप एक मिशाल होगा। अन्य राज्य भी देखेगा क्या-क्या घोषणा पत्र में हम शामिल कर रहे है।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)