बीजापुर, 12 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district) के नेशनल पार्क इलाके में मंगलवार को हुई बड़ी मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। कुल छह नक्सलियों पर 27 लाख रुपये का इनाम था। इस कार्रवाई को बस्तर क्षेत्र में सक्रिय नक्सल नेटवर्क पर निर्णायक प्रहार माना जा रहा है।
सबसे बड़े नक्सली नाम ढेर — उर्मिला और बुचन्ना की मौत की पुष्टि
मारे गए नक्सलियों में शीर्ष नक्सली पापाराव की पत्नी उर्मिला शामिल है, जो PLGA बटालियन की सप्लाई चेन की मुखिया थी। इसके अलावा मद्देड़ एरिया कमेटी इंचार्ज और DVCM कन्ना उर्फ बुचन्ना भी मुठभेड़ में मारा गया है।
बुचन्ना पर 8 लाख रुपये का इनाम था
बीते 10 वर्षों में उसके खिलाफ 42 मामले दर्ज थे
18 स्थायी वारंट लंबित थे
वह कई बड़ी वारदातों का मास्टरमाइंड माना जाता था
बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, मुठभेड़ स्थल से बरामद दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों से संकेत मिला है कि बुचन्ना का नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से मजबूत संपर्क था। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियाँ खंगालने में जुट गई है।
उधर, डीकेएसजेडसीएम पापाराव की पत्नी उर्मिला Pamed Area Committee Secretary के रूप में सक्रिय थी और उसके सिर पर भी 8 लाख का इनाम था।
IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बस्तर में चल रहे ऑपरेशनों में पिछले 20 महीनों में 447 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिनमें CCM, DKZSCM और PLGA कैडर शामिल हैं।
उनका कहना है कि—
“नक्सली पूरी तरह घिर चुके हैं, उनके पास मुख्यधारा में लौटने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।”
जवानों ने सर्चिंग के दौरान कई हथियार और विस्फोटक बरामद किए—
2 इंसास राइफल
5 मैग्जीन और 68 कारतूस
1 नग 9MM कार्बाइन
3 मैग्जीन, 22 कारतूस
1 पॉइंट 303 राइफल
1 सिंगल शॉट राइफल
1 नग 12 बोर बंदूक, 8 कारतूस
रेडियो सेट, स्कैनर, मल्टीमीटर
हैंडग्रेनेड और सेफ्टी फ्यूज
IG के अनुसार, बीजापुर-दंतेवाड़ा DRG और STF को कांदुलनार, कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में करीब 60 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इन इनपुट के आधार पर मंगलवार को संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया।
मुठभेड़ के बाद जिन 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए, उनमें शामिल हैं—
उर्मिला (8 लाख) – DVCM
कन्ना उर्फ बुचन्ना (8 लाख) – एरिया कमेटी इंचार्ज
ACM जगत तामो उर्फ मोटू (5 लाख)
पार्टी मेम्बर देवे (2 लाख)
पार्टी मेम्बर भगत (2 लाख)
पार्टी मेम्बर मंगली ओयाम (2 लाख)