बीजापुर के जंगल में घंटों से चल रही गोलीबारी सुरक्षा बलों ने फिर घेरा नक्सली दबाव में आए दहशतगर्द

केशकुतुल के जंगलों में यह मुठभेड़ कई घंटों से जारी है और जवान इलाके में लगातार सर्च अभियान भी चला रहे हैं.

  • Written By:
  • Publish Date - December 3, 2025 / 03:23 PM IST

बीजापुर छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के घने जंगलों में बुधवार सुबह एक बार फिर नक्सल विरोधी अभियान (naxal operation) तेज हो गया जब सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सलियों का एक समूह सक्रिय है. इसके बाद बीजापुर पुलिस डीआरजी एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान संयुक्त रूप से जंगल में दाखिल हुए और कुछ ही देर में दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. सुबह से रुक रुक कर चल रही गोलीबारी ने पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है.

केशकुतुल के जंगलों में यह मुठभेड़ कई घंटों से जारी है और जवान इलाके में लगातार सर्च अभियान भी चला रहे हैं. अब तक नक्सलियों को हुए नुकसान की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अभियान अभी चल रहा है और परिणाम पूरा होने के बाद ही स्पष्ट होंगे.

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की. उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि नक्सलियों की सक्रियता को पूरी तरह समाप्त किया जा सके. पिछले कई महीनों में कई बड़े माओवादी कमांडरों को ढेर किया गया है जबकि कई आत्मसमर्पण कर चुके हैं. राज्य पुलिस का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को निर्णायक रूप से समाप्त करना है. आज की कार्रवाई को उसी मिशन का हिस्सा माना जा रहा है और संभावना है कि इस मुठभेड़ में भी नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा हो. स्थिति मुठभेड़ के बाद ही साफ होगी.