बिलासपुर बनेगा आधुनिक एजुकेशनल हब, 13 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की ‘एजुकेशन सिटी’ का प्रस्ताव

By : hashtagu, Last Updated : June 28, 2025 | 11:22 pm

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) के मार्गदर्शन में बिलासपुर को एक आधुनिक एजुकेशनल सिटी के रूप में विकसित करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। बिलासपुर नगर निगम की लगभग 13 एकड़ भूमि पर यह परियोजना शुरू की जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹100 करोड़ तय की गई है

इस एजुकेशनल सिटी में नालंदा परिसर की स्थापना होगी, जहाँ 500 छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ सकेंगे। तीन बहुमंजिला शैक्षणिक ब्लॉक्स में कुल 48 हॉल सेटअप तैयार किए जाएंगे, जो एकसाथ 4,800 विद्यार्थियों को कोचिंग क्लास प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त 700 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम और 1,000 छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध होगी

खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कैंपस में एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान और सुंदर गार्डन विकसित किए जाएंगे। साथ ही, छात्रों और आगंतुकों की सुविधा के लिए मल्टी-लेवल पार्किंग की व्यवस्था भी होगी

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि बिलासपुर नगर निगम ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कार्ययोजना तैयार कर ली है और जल्द ही इसका निर्माण कार्य आरंभ होगा। उन्होंने कहा, “यह एजुकेशनल सिटी प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल स्थापित करेगी।”

बिलासपुर को राज्य के शैक्षणिक हब के रूप में स्थापित करने की यह पहल हैरानी नहीं है, क्योंकि यहां पहले से ही एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य विश्वविद्यालय, आठ महाविद्यालय और 100 से अधिक कोचिंग संस्थान हैं, जो लगभग 50,000 छात्रों की सेवा करते हैं