छत्तीसगढ़। BJP का आरोप है कि कांग्रेस सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों (tendu leaf collectors) का हक छीन कर बैठी है। जिस रमन सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके बच्चों को स्कालरशिप, जीवन सुरक्षा बीमा सहित सुविधाएं दे रही थी। उसे कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ सौतेले व्यवहार पर उतर आई। उनके बच्चों के स्कॉलरशिप को खत्म कर दिया गया है। बीमा छीन लिया गया।
अपने ट्विटर एकाउंट पर इधर बीतों दिनों से बीजेपी तेंदूपत्ता संग्राहकों के हितों के मुद्दों को लेकर लगातार कांग्रेस पर हमला करती दिख रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने एक विडियो ट्विटर पर पोस्ट कर भूपेश सरकार पर हमला बोला। साथ ही इसमें बीजेपी ने ऐलान किया है जल्द ही भाजपा तेंदूपत्ता संग्राहकों को हक दिलाने के लिए आंदोलन करेगी। लिखा, ठगेश सरकार झूठे वादे और बेबसी का दूसरा नाम बन चुकी है। भाजपा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सम्मान और अधिकार दिलवाने, उनकी हर एक मांग पूरी होने तक प्रदेशव्यापी आंदोलन कर उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी। कमल खिलेगा, अधिकार मिलेगा।
ठगेश सरकार झूठे वादे और बेबसी का दूसरा नाम बन चुकी है।
भाजपा तेंदूपत्ता संग्राहकों को सम्मान और अधिकार दिलवाने, उनकी हर एक मांग पूरी होने तक प्रदेशव्यापी आंदोलन कर उनके अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।
कमल खिलेगा, अधिकार मिलेगा। pic.twitter.com/rDaGE21hkK
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 16, 2023