BJP ने यूपी, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान

भाजपा (BJP) ने राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड...............

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2024 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली,11 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा (BJP) ने राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों (Rajya Sabha candidates) के नाम का ऐलान कर दिया है।

  • पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य,संगीता बलवंत और नवीन जैन को राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों की रविवार को जारी लिस्ट में बिहार से धर्मशीला गुप्ता एवं डॉ. भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को भी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : गांव चलो अभियान में कूदे BJP के दिग्गज नेता! चल पड़ी ‘मोदी के गारंटी’ की लहर